अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर में प्रत्येक वर्ग और परिवार का योगदान होगा।

227

संवाददाता भीलवाड़ा। विहिप बजरंग दल बिजोलिया स्थित विंध्यवासिनी शक्ति पीठ धर्मशाला में विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल की प्रखंड बैठक जिला संगठन मंत्री मिहिर व्यास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें राम मंदिर निर्माण हेतु देश मे चल रहे रामोत्सव निधि संग्रह हेतु विस्तृत चर्चा हुई व प्रत्येक गांव/ नगर तक निधि संग्रह हेतु योजना बनी । बैठक में बजरंग जिला संयोजक अजीत सिंह जोशी ने प्रखंड की तूलिका विस्तार करते हुए अर्जुन जी नायक प्रखंड बलोपासना केंद्र प्रमुख व प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश सेन तथा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार नायक ने नगर में नगर संयोजक रवि अहीर नगर उपाध्यक्ष राजू चितोड़ा की घोषणा की ।
बैठक में उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष हेमन्त गौड़ ,प्रखंड संयोजक दीपक गौड़, प्रखंड मंत्री उमेश शर्मा , अर्जुन नायक , रवि अहीर , हेमराज माली, बलवंत नायक, कामां से कमलेश , मोहन ऐरवाल , शिव पूरी , लादु पुरी , दीपक लक्षकार, कैलाश सेन, बाबूलाल उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।