शहीदे आजम उद्यम सिंह का 121वां जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन

0
228

हनुमानगढ़। अन्तर्राष्ट्रीय सर्व कंबोज समाज द्वारा शहीदे आजम उद्यम सिंह का 121वां जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन  शहीद उद्यमसिंह पार्क, रेल्वे रोड़ हनुमानगढ़ टाउन में किया गया। सभी ने शहीदे आजम उद्यम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के लिये हम सब को एकजुटता होकर उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए देश की रक्षा के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिए । उन्होने कहा 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाले बाग में  नंरसगहार का बदला लेने के लिये उद्यम सिंह ने इगलैंड कि धरती पर जाकर माईकल ओइवायर जो जलियांवाले बाग के नंरसगहार का मुख्य दोषी था उसे 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को कॉक्सटन हाल (लन्दन) में अपने रिवॉलवर की गोलियो का निशाना बनाकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। असे देश भगत के जन्म दिन पर हम सब उसे शत शत नमन करते है । सभी वक्ताओं ने शहीदे आजम उ़द्यम सिंह के बताये सदेंश पर चलने का आग्रह किया । इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय सर्व कंबोज समाज के अध्यक्ष दलवीर सिंह जोसन, हिम्मत सिंह हैप्पी, सचिव गुरदेव सिंह थिंद, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह जज, यूथ अध्यक्ष लाभ सिंह मुती, करनैल सिंह, सतेन्द्र सिंह, हरजिन्द्र सिंह, लवप्रीत सिंह, राजवंत सिंह टिब्बी व शहर के गणमान्य लोगो ने सरदार शहीदे आजम उद्यम सिंह कि स्टेचू पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी । कार्यक्रम अन्त में समाज के अध्यक्ष दलवीर सिंह जोसन ने सभी का धन्यवाद  किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।