भारतीय सेना के सम्मान में एक दीया सैनिक के नाम कार्यक्रम का आयोजन

0
303

संवाददाता भीलवाड़ा। दीपावली के अवसर पर सन 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के जांबाज़ सैनिक व राष्ट्रपति से पुरस्कृत पूर्व सैनिक रामेश्वर लाल त्रिपाठी के सौजन्य में एक दीया सैनिकों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बे के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने राम द्वारे के पास पहुंचकर आयोजन में हिस्सा लिया तथा भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में दीप प्रज्वलित कर जहां एक और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई वहीं आर्म्ड फोर्सेज में कार्यरत सभी सैनिकों की वीरता को नमन किया गया।आयोजन समिति के पंकज त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सैनिकों के सम्मान को लेकर यह आयोजन किया गया था। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई मगर ऐन वक्त पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का नहीं पहुंचना कस्बे में चर्चा का विषय रहा।कार्यक्रम में पूर्व सैनिक रामेश्वर लाल त्रिपाठी, इंजीनियर ठाकुर शक्ति सिंह परिहार, राष्ट्रीय सेवक संघ के सत्यप्रकाश काबरा, विकास काबरा,नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर,भाजपा अग्रिम संगठन के विट्ठल शर्मा,अमित त्रिपाठी, फारुख खान, दीपक सेठी, निर्मल सेठी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक त्रिपाठी, मुकेश शर्मा,निर्मला जोशी, मोनू काबरा, अनुराधा त्रिपाठी गायक कलाकार सुनील भट्ट,रमेश पोरवाल,वरिष्ठ पत्रकार रवि सोनी तथा भारत वैष्णव मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।