हनुमानगढ़। जन नाट्य मंच के कलाकारों व माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा महान अभिनेता दलीप कुमार के इन्तकाल पर श्रद्धांजलि सभा शहीद भगत सिंह यादगार केन्द्र पर रखी व उनके फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। माकपा के राज्य सचिव मण्डल के साथी रामेश्वर वर्मा ने दलीप कुमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक अभिनेता ही नही वह महान इंसानियत के मालिक थे उनका जन्म पेशावर में हुआ, सन 47 के बटवारे से पहले ही मुम्बई आ गये व 98 साल तक का फिल्मी सफर जिससे उन्होने बड़ी अच्छी अच्छी फिल्मों में काम किया, राज्य सभा में भी वह रहे। बहादुर सिंह चौहान ने उनके निधन पर कभी न पूरा होने वाली क्षति बताई। उनका अस्ली नाम युसूफ खान था,मुम्बई में जब वह आये बौम्बे टॉकीज मालिक देविका रानी ने उनका नाम दलीप कुमार रखा। बीएस पेन्टर ने कहा कि ट्रैजड़ी किंग के नाम से उनका फिल्मी कैरियर रहा। मजदूर, नया दौर, मशाल आदि उनकी हिट फिल्मे थी। रघुवीर वर्मा ने कहा कि दलीप कुमार हिन्दू मुस्लिम एकता भाईचारे के परिचायक थे, वह बहुत सारी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुये थे। कारगिल के समय उनकों पाकिस्तान ने राष्ट्रपति नवाज शरीफ द्वारा दिये अवार्ड को वापिस करने को कहा गया मगर उन्होने मना कर दिया। इस मौके पर आत्मा सिंह, शेर सिंह शाक्य, आमिर खान, कमल प्रभात, बलदेव मक्कासर, मोहन लोहरा, आदि साथियों ने श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।