हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ जंक्शन में नवा बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास साथ स्थानांतरित करने के विरोध को लेकर जिला सघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना 73 वें दिन भी जारी रहा । आज धरने पर वार्ड नं. 37 के सदस्यों ने जिला संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए धरना दिया । भारत की महान गायक,भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर कर का निधन होने पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्वाजंलि दि व मौन धरना दिया। वार्ड पार्षद मनोज बंसल ने कहा यहा के राजनेता अपने स्वार्थ कि खातीर हनुमानगढ़ टाऊन में 45 साल पुराना जिला अस्पताल को यहा से लेजाने का प्रयास कर रहे है । उन्होने कहा जिस जिला अस्पताल के बेस पर ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था। उसी जिला अस्पताल को यहां से स्थानांतरित करने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही निंदनीय है । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में जिला अस्पताल को अपडेट कर भवन 6 से 9 मंजिला बनाने का व इस के विस्तार के लिए 120 करोड़ रूपये पारित हुए थे लेकिन यहा के विधायक के दबाब में आकर इसे नवा बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में अलग से मुख्य स्थल बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं । टाउन के निवासियों ने कहा कि इसे संबद्ध अस्पताल मानते हुए जंक्शन में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहिए । उन्होने कहा मैडिकल कॉलेज चाहे कही भी बने लेकिन किसी की रोजी.रोटी छीन कर नहीं । पार्षद ने कहा नगर परिषद व राजनेता विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं मगर जिला अस्पताल के पास ही टाउन जंक्शन के मध्य जमीन खरीदकर उस पर मेडिकल कॉलेज बनाने तो सभी के लिए फायदेमद होता । उन्होने कहा चाहे कुछ भी हो जाये जिला अस्पताल को यहा से नही जाने देगे । इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । इस अवसर पर विार्ड नंण् 37 के सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे । जिसमें बैठे खटू राम, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, बंशी लाल मिस्त्री, बबलू , जगदीश प्रसाद शर्मा, राम स्वरूप बिजारनीया, विनोद वर्मा, सुभाष चन्द्र मिमानी, भवर लाल सुथार , दीनदयाल महेश्वरी, मनोज बंसल, अजयपाल सिंह राठौड़, रमेश कुमार, मोहन लाल, नन्दकिशोर, सुमेर सिंह राजपुरोहित, राजेश कुमार, सोनू बंसल आदि बैठे । इस मौके पर संघर्ष समिति के प्रदीप ऐरी ने कहा कि आज धरने को 73 दिन को हो गए लेकिन प्रशासन में किसी भी प्रकार का कोई आश्वासन नहीं दिया, इसलिए अब संघर्ष समिति व शहर के नागरिकों द्वारा आंदोलन को तेज किया जाएगा जिसकी समिति द्वारा रूपरेखा बनाई जा रही है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।