भाजपा के 16 उम्मीदवार विजयी होने के बाद भी हाथ से फिसली बाजी

0
764

संवाददाता भीलवाड़ा। शनिवार को हुए उपप्रधान के चुनाव में शाहपुरा पंचायत समिति के उपप्रधान पद पर निर्दलीय जनक कंवर राणावत चुनी गई। जनक कवर को 10 मत मिले जबकि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामजस गुर्जर को 7 मत मिले। जबकि दो सदस्यों ने मतदान ही नहीं किया। जिनमें कांग्रेस के वार्ड नं 14 से कालू लाल गुर्जर तथा भाजपा के वार्ड नं 6 से सुवालाल बावरी ने मतदान में भाग नहीं लिया। निर्वाचन अधिकारी तथा उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि उप प्रधान के मतदान में कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें निर्दलीय जनक कंवर राणावत को 10 मत मिले जबकि भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी रामजस गुर्जर को 7 मत मिले, 2 सदस्य अनुपस्थित रहे।उप प्रधान पद पर जनक कंवर राणावत चुनी गयी। जनक कंवर राणावत इससे पूर्व कादीसहना ग्राम पंचायत की सरपंच रह चुकी है तथा इनके पति हितेंद्र सिंह राणावत कादिसहणा जीएसएस के अध्यक्ष है। वहीं शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के कुल 19 वार्डों में से 16 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी विजई होने के बावजूद भी प्रधान व उपप्रधान के पद पर निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं।जिससे पार्टी में धड़ेबाजी स्पष्ठ दृष्टिगोचर हुई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।