मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शाहपुरा जिला की स्थापना का कार्यक्रम प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में

0
87

शाहपुरा जिला मुख्यालय घोषित होने के पश्चात आखिरकार सोमवार को विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ शाहपुरा को जिला घोषित कर दिया जाएगा एवं जिले की स्थापना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बटन दबाकर शिलालेख पटिया का अनावरण कर शाहपुरा जिला की स्थापना कर दी जाएगी जानकारी के अनुसार विशेषाअधिकारी डॉक्टर मंजू चौधरी ने बताया कि सोमवार को प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के प्रांगण में हजारों क्षेत्रवासी एवं राजस्थान सरकार के मंत्री एवं शाहपुरा कस्बे के नागरिक अधिकारी एवं कर्मचारी ऐतिहासिक स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

शाहपुरा जिला स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है लगभग 100 गुना 50 मीटर के क्षेत्र में सुसज्जित मंच के साथ वाटरप्रूफ डॉम टेंट के मध्य प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक क्षेत्र वासियों के लिए 5000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है एवं स्थल पर नई सड़कों का निर्माण किया गया है धार्मिक विधि-विधान के अनुसार हवन पूजा के कार्यक्रम जिला कलेक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं अधिसूचना का  पठन विधिवत किया जाएगा एवं विश्व के माध्यम से राजस्व मंत्री का उद्बोधन के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बटन दबाकर नवगठित जिलों की शीलापट्टीका का अनावरण अभिजीत मुहूर्त में होगा.

वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन के साथ उद्बोधन होगा तत्पश्चात सर्व धर्म गुरुओं का स्वागत एवं आशीर्वाद के साथ नवसृजित जिले की शुभकामनाओं होने के पश्चात विधायक मंत्री आदि का उद्बोधन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के धन्यवाद के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा गौरतलब है कि आजादी से पूर्व स्वतंत्र रियासत रहा शाहपुरा को वापस जिला बनने में 76 वर्ष लग गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।