सैकड़ों वर्षों पश्चात आमली बारेठ में गणेश प्रतिमा की स्थापना

0
190

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के पंचायत समिति क्षेत्र में आमली बारेठ गांव में विघ्नहर्ता गणेश जी का पहला मंदिरों, पहली मूर्ति की स्थापना की गई जानकारी के अनुसार समाजसेवी शॉकिंन्द कुमावत ने बताया कि आमली बारेठ गांव में गांव की स्थापना के पश्चात पहला गणेश जी का मंदिर एवं मूर्ति की स्थापना की गई आमली बारेठ गांव में 3 दिन का धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें कलश शोभा यात्रा एवं गणेश जी की प्रतिमा का सहस्त्रधारा पंचामृत से अभिषेक किया गया और मूर्ति को विधिवत गेहूं में रखकर नवनिर्मित मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ गणेश मंदिर और मूर्ति की विधिवत धार्मिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें सैकड़ों ग्राम वासियों ने आसपास के 50 गांव ने भाग लिया और गणेश जी के जयकारों और भजनों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महा आरती का आयोजन हुआ और सैकड़ों भक्तों ने पंगत महाप्रसाद श्रद्धा और धार्मिक रीति रिवाज के साथ लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।