नाबार्ड द्वारा एसएचजी महिलाओं की आजीविका हेतु डेमोनस्ट्रेशन यूनिट की स्थापना

242

हनुमानगढ़, 23 जून। स्वयं सहायता समूहों में आत्मनिर्भरता की अलख जगाने हेतु नाबार्ड द्वारा जिला हनुमानगढ़ में विभिन्न रोजगारन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी क्षमता निर्माण को विकसित कर स्वावलंबन की ओर उन्मुख किया जा रहा है। उक्त शब्द नाबार्ड, हनुमानगढ़ के जिला विकास प्रबंधक दयानन्द काकोडिया ने गाँव मोधुनगर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका हेतु बकरी पालन गतिविधि के तहत डेमोनस्ट्रेशन यूनिट का उदघाटन करते हुए कहे। नाबार्ड के प्रायोजन से एक्सपर्ट संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि ग्रामीण समृद्धि के उद्देश्य को आत्मसात करते हुए नाबार्ड ग्रामीण लोगों के लिए स्थाई आजीविका का सृजन करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।

इसी कड़ी में रावतसर ब्लॉक में एसएचजी महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरान्त आजीविका से जोड़ने की मुहिम के अंतर्गत बकरी पालन गतिविधि के तहत डेमोनस्ट्रेशन यूनिटकी स्थापना की गई है जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक, राजकुमार ने एसएचजी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं उचित मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण आगे नहीं बढ़ पाती, ऐसे में नाबार्ड की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षणों की बदौलत महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाती है।

यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है जिसके तहत नाबार्ड के तत्वावधान में ब्लाक रावतसर में स्वयं सहायता समूहों की 150 महिलाओं को बकरी पालन गतिविधि में आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आजीविका अर्जन की ओर अग्रसर किया जा रहा है। इस अवसर पर राजीविका अधिकारी, सरपंच, एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।