भारतीय संविधान को 75 वर्ष होने पर महाविद्यालय में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता

0
20

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय एवं बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा प्रताप सिंह बारहठट महाविद्यालय में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थीयो को संविधान के महत्व के बारे में बताते हुए संविधान के द्वारा प्रदान किए गये मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों , डीपीएसपी ,विभिन्न एक्ट ,संविधान संशोधन सहित विभिन्न प्रावधानों के बारे में विद्यार्थीयो से विस्तार से चर्चा की और बताया कि भारतीय संविधान हमें सशक्त बनाता है संविधान में जिन अनुच्छेदों और सूचियों का उल्लेख किया गया है वह प्रत्येक देशवासी के जीवन में उपयोगी है शिक्षा के साथ-साथ रोजगार प्राप्ति और जीवनयापन में भी भारतीय संविधान की महत्ता और उपयोगिता सदैव बनी रहेगी। महाविद्यालय में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता वर्तमान परिदृश्य में आंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एवं पोस्टर प्रतियोगिता हमारा संविधान विषय पर आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. मीणा के द्वारा की गई भारतीय संविधान को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को बताते हुए संविधान की मूल भावना की विवेचना की साथ ही डॉ. बी.आर. आंबेडकर के संविधान निर्माण में महत्व को बताया। कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार शर्मा ने किया संक्षिप्त रूप में संवैधानिक इतिहास एवं डॉ. बी.आर.आंबेडकर के सामाजिक,राजनैतिक विचारों की वर्तमान परिदृश्य में विवेचना की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री रेगर, द्वितीय स्थान निधि पोरवाल एवं राजनंदनी जीनगर तृतीय स्थान अलीशा बानो रही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि पोरवाल एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया बानो, द्वितीय स्थान राजनंदनी जीनगर तथा तृतीय स्थान मोना कुमावत का रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।