नशा को न जीवन को हां विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
49

हनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ द्वारा युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु नशे के विरुद्ध किए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत रतनदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल तार घर के पीछे हनुमानगढ़ जंक्शन में नशा को न जीवन को हां विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को आज सम्मानित करने एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने हेतु कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र पारीक जिलाध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ़ थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने की। प्रतियोगिता प्रभारी रामनिवास मांडण ने बताया कि प्रथम स्थान अर्शदीप कौर, द्वितीय स्थान पर सृष्टि सोमरा व गीतांजली तृतीय स्थान पर तनवीर कौर व प्रियंका  रही जिनका आज कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।

मुख्य अतिथि देवेंद्र पारीक ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने सकारात्मक सोच के साथ जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के संबंध में बताया तथा सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए जीवन में कामयाबी के पथ पर चलने के बारे में बताया। अध्यक्ष दिनेश दाधीच ने हनुमानगढ़ जिले में बढ़ रहे नशे के दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा नशे से दूर रहकर घर परिवार के संस्कारों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को जीवन अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। महासचिव विजय सिंह चौहान ने बताया कि सभी स्कूलों में नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने हेतु प्रतियोगिता करवाई जा रही है प्रत्येक स्कूल से तीन विद्यार्थी चुनकर जिला स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाएगी संकल्प फाउंडेशन का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए। व्यवस्थापक जितेंद्र चायल ने आए हुए अतिथियों का सम्मान कर सभी विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के व्यवस्थापक जितेन्द्र चायल, निदेशक ओमप्रकाश चायल, अति. निदेशक गुरुसरन चायल, प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा,भावना चायल,सुलोचना बिश्नोई,पूनम बदरा अमित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।