हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर टाउन स्थित सरस्वती कान्वेंट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी, राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक कमलजीत सैनी, राष्ट्रीय संरक्षक राधेश्याम सिंगला, मीडिया प्रभारी सुखबीर सिंह सरा पूर्व पार्षद देवेंद्र पारीक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक राजेश दादरी ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेटी ही लक्ष्मी सरस्वती गंगा जमुना का रूप है। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्यादान कहा गया है और बेटी के बिना कभी भी परिवार पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बेटी घर परिवार की खुशी है। वर्तमान समय में बेटियां शिक्षित के साथ-साथ जागरूक भी हो चुकी हैं क्योंकि हमारे समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि आज की बेटी आत्मनिर्भर है परंतु आज भी कुछ ऐसे दमके हैं जहां बेटियों को बोझ माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमने संस्था का कार्य देखा है और संस्थान निरंतर बेटियों को प्रोत्साहित करने के क्षेत्र में कार्य कर रही है जो कि सराहनीय है। उन्होंने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में प्रदेश भर में महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट सराहनीय कार्य कर रहा है। निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय की अनेकों छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया जिसमें दिव्या प्रथम, नैना द्वितीय, नवजोत तीसरे स्थान पर रही। समस्त विजेता छात्राओं को अतिथियों द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक राजेश दादरी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।