प्रतापपुरा में बेटियों को जागरूकता के साथ किया सम्मान

0
222

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के प्रतापपुरा पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान में आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रतापपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत बेटी की शिक्षा एवम बेटियों के प्रति समाज मे जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन पुष्पा चौहान के नेतृत्व में किया गया।
व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई, इस कार्यक्रम में 2 महिलाओं की गोद भराई,2 बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया गया,एवम 2 बच्चियों को अन्नप्राशन मनाया गया,साथ ही पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, नायब तहसीलदार रामलाल मीणा, सरपंच भूरी देवी गाडरी, सहकारी समिति उपाध्यक्ष भेरु लाल गाडरी की मौजूदगी में प्रशासन गांव के संग अभियान में 19 पट्टों का वितरण किया गया। 105 नामांतरण के खाते खोले गए 62खातो की शुद्धि आदि कार्य किए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।