गौशाला में दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के ईलाज के लिए ऑपरेशन थियेटर का समान भेंट

0
245

हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में सोमवार नई आबादी, हनुमानगढ़ टाउन निवासी विजेंदर कुमार जी, राज कुमार माली जी ने अपने पिता स्व.चौधरी मदन लाल माली के स्वर्गवास के पश्चात उनकी याद में फाटक गौशाला में आकर बीमार, असहाय, लंगड़ी, अंधी व दुर्घटना ग्रस्त गौवंश के ईलाज के लिए ऑपरेशन थियेटर का सामान व एक मशीन दान में  दी। जिसका उपयोग बैठे हुए गौवंश को खड़े करने के लिए किया जायेगा।  इस मौके पर श्री गौ सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष नवीन बांसल जी ने बताया की माली परिवार द्वारा अपने पिता स्वर्गीय मदन लाल माली की याद में फाटक गौशाला में बीमार गौवंश को उठाने में सहायता हेतु एक मशीन व ऑपरेशन थियेटर में दवाइयां व ऑपरेशन करने के लिए सर्जरी का सामान भेंट किया।

विजेंदर कुमार माली ने बताया की आज  गौशाला में आकर गौमाता की पूजा अर्चना करके बहुत ही प्रसन्नता हुई , संस्थान द्वारा गौशाला में बीमार व असहाय गौ वंश की सेवा को देखकर मन में बहुत ही खुशी के भाव जागृत हुए, और उन्होंने बताया कि मेरे पिता जी स्व. चौधरी मदन लाल जी माली भी गौवंश की सेवा कार्य मे बढ़ चढ़ कर दान पुण्य करते थे जब उनका देहांत हुआ तो हमारे परिवार द्वारा कोई भी बे फिजुली खर्च नही किया गया, हम सब भाइयो ने मिलकर 12 दिन तक 12 सवामनी  गौशालाओं में की, उस समय फाटक गौशाला में आने का मौका मिला तब इस गौशाला को देखा और गौशाला में जरूरत के समान के बारे में पूछा तो अध्यक्ष मुरली धर अग्रवाल  ने बताया कि गौशाला में बीमार गौ वंश को खड़ा करने की मशीन की आवश्यकता है, गौशाला की जरूरत को देखते हुए आज यह मशीन व ऑपरेशन थियेटर का सामान दिया है।

इस मौके पर मनन माली, रामनिवास, गीता, देवकी, मुकेश, देवांग, दीपांशु, ललित, नवीन बंसल, एल एस ए अमित नैन, एल एस ए सुखराज सिंह, एल एस ए जसप्रीत सिंह बूटर,   रोहित, सोनू , विनय बेनीवाल, राजकुमार वॉट्स (मुंदरी),  प्रिया ग्रेवाल व फाटक गौशाला संस्थान के सेवादार उपस्थित थे । गौशाला के   कोषाध्यक्ष नवीन बांसल ने चौधरी स्वर्गीय मदन लाल माली के परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया व गौशाला का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।