ईपीसीएच ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
691

एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) ने आज कौंसिल के एक्सपोर्टरों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस बार यह आयोजन दिल्ली और मुरादाबाद, दोनों जगह हुए। दिल्ली के नामी-गिरामी पंचशील क्लब में यह योग दिवस मनाया गया, वहीं मुरादाबाद के गोल्डन गेट पब्लिक स्कूल में योगाभ्यास का आयोजन हुआ। नई दिल्ली में करीब 200 एक्सपोर्टर और उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया।

ईपीसीएच के डायरेक्टर जनरल श्री राकेश कुमार ने कहा, ‘इस कार्यक्रम का मकसद योग को स्वास्थ्य और मानव-कल्याण के प्रति समग्र दृष्टिकोण के साथ देखना तथा लोगों तक योग के लाभों को पहुंचाना था।’भूपेन्द्र सिंह, रितेश गुप्ता, आर.के. वर्मा, नावेद, राजेश खन्ना।

बॉलीवुड गायिका और म्यूजिक डायरेक्टर शिवानी कश्यप इस आयोजन की मुख्य अतिथि थीं। योग गुरु श्री ओम वर्मा ने लोगों को योगाभ्यास कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइफस्टाइल कंसल्टेंट अरुणा सिन्हा ने की। हेंडीक्राप्ट्स उद्योग के डेवलपमेंट ऑफिसर और आईएएस श्री शांतमनु और ईपीसीएच के चेयरमैन श्री आर के पस्सी भी मौके पर मौजूद रहे।

मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और वहां के विधायक श्री आर गुप्ता भी शामिल हुए। ईपीसीएच के डायरेक्टर आर के वर्मा भी दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचकर योगाभ्यास किया।

सबसे अच्छा योगाभ्यास करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें:
मोबाइल की वजह से युवाओं की खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग,चौंकाने वाली तस्वीर आई सामने
आदिवासी रहेंगे तो बचेगी प्रकृति
बिना ATM कार्ड भी निकाल सकते हैं कैश, SBI ने शुरू की ग्राहकों के लिए नई सुविधा, देखें Video
Yoga Day: योग से दूर करें मोटापा सहित इन बीमारियों को

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं