शाहपुरा वासियों के ध्वज की उम्मीदों को पूरा किया ईओ चौधरी ने,रात भर काम कर राष्ट्रीय ध्वज को गुरुवार दोपहर को किया आमजन को समर्पित

0
467

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय त्रिमूर्ति स्मारक पर नगर पालिका अध्यक्षा किरण देवी तोषनीवाल के प्रयासों से करीब 10 लाख रुपए की लागत से 100 फीट ऊंचा विशाल राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था।ध्वज का कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से 15 अगस्त को भी ध्वज का लोकार्पण स्थगित हो गया था। जिसके बाद शाहपुरा वासियों द्वारा सोशल मीडिया पर आम लोगों द्वारा इसमें और विलंब की अटकलें लगाई जा रही थी।अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार चौधरी ने आम जनता की भावनाओं को देखते हुए ध्वज लगाने वाले ठेकेदार को पाबंद कर के त्वरित गति से ध्वज के निर्माण को पूर्ण कराया और गुरुवार दोपहर को यकायक स्मारक पहुंचकर सभी अटकलों को विराम देते हुए ध्वज को शाहपुरा वासियों को समर्पित कर दिया है। जिसको लेकर शाहपुरा वासियों ने काफी उत्साह देखा गया और लहराते हुए ध्वज की वीडियो और तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गयी। वहीं आम नागरिकों ने भी पालिका प्रशासन का एक खूबसूरत सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।