लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा जारी है पर्यावरण सरंक्षण अभियान

0
212
हनुमानगढ़। पर्यावरण सरंक्षण को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा आज राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय डबली राठान में 25 गमले मय पौधे वितरित किए गए। क्लब सचिव राम निवास मांडण ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों में बच्चों का कैंसर, फ़ूड फ़ॉर हंगर, डायबिटीज, विज़न, जल संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण को मुख्य रूप से सेवा कार्याे में रखा गया है जिसके तहत लायंस क्लब हनुमानगढ द्वारा आज राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय डबली राठान में गमले मय पौधे वितरित किए गए। क्लब अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी ने बताया कि कोरोना काल में हमें ऑक्सीजन के महत्त्व के बारे में पता चला, जब पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हाहाकार मचा हुआ था तब आमजन को पर्यावरण संरक्षण का ज्ञान हुआ कि जब तक हम पर्यावरण सरंक्षण नहीं करेंगे तब उसका नुकसान हमें ही होगा। इसी पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए लॉयन्स क्लब द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। लायंस क्लब जारी अभियान को जारी रखते हुए श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी की तरफ से भी 25 गमले मय पौधे वितरित किये गए और डबली राठान के लोगों ने भी चिकित्सालय में पौधारोपण करने के लिए कहा। चिकित्सालय प्रभारी डॉ अजय जुनेजा के साथ डॉ निशांत राघव ,डॉ श्रेया मलिक, डॉ प्रिया चौधरी, संदीप, शुभम ने लायंस क्लब हनुमानगढ का धन्यवाद करते हुए डॉ अजय जुनेजा ने कहा कि लायंस क्लब के द्वारा जो पर्यावरण संरक्षण के लिए जो मुहिम चलाई जा रही है वो तारीफ करने योग्य है क्लब द्वारा जो भी सेवा कार्य किये जाते है वो बिना किसी व्यक्तिगत लाभ और गैर राजनीतिक दृष्टिकोण से होते है, ये ही इस क्लब को पूरी दुनिया में महत्त्व पूर्ण बनाता है। कार्यक्रम में डबली बास कुतुब सरपंच जगतार सिंह बराड़,डबली बॉस मोलवी पूर्व सरपंच बाले खान, सीएलसी सदस्य दर्शन सिंह, प्रतिष्टित व्यापारी राजेन्द्र गुम्बर, श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर श्री बाबू लाल जुनेजा, चेयरमैन लायन दिनेश जुनेजा उपस्थित रहे। लायंस क्लब की तरफ से कैबिनेट सचिव लायन राधेश्याम सिंगला, अध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी, सचिव लायन राम निवास मांडण, प्रथम उपाध्यक्ष लायन भारतेन्दु सैनी,लायन मेघराज गर्ग,लायन छगन महाजनी,लायन नरेश पाहवा,लायन गौरव उपाध्याय,लायन सुभाष वधवा, लायन रोहित बंसल, लायन गौरव गर्ग, कमल उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।