हरियाली अमावस्या पर नोगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर में श्रद्वालुओं का प्रवेश निषेध

0
348

शाहपुरा-भीलवाड़ा जिले के नोगांवा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सांवलिया सेठ मन्दिर में हरियाली अमावस्या पर नोगांवा में निवास करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य सभी श्रद्वालुओं के लिए आवागमन पूर्णतः निषेध रहेगा मन्दिर प्रबन्ध समिति के संयोजक गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया की वर्तमान में जिला कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण, फैलाव एवं रोकथाम के दौर से गुजर रहा है। राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस पर नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रतिबन्धात्मक निर्देश जारी किये गये है, ताकि लोक-व्यवस्था कायम रह सके एवं मानव जीवन सुरक्षित रहे। हर वर्ष हरियाली अमावस्या पर जिले के नोगांवा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सांवलिया सेठ मन्दिर में काफी संख्या में लोगों का आवागमन बना रहता है। ऐसी स्थिति में वर्तमान में कोरोना महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आमजन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए इस बार 20 जुलाई को यह पर्व नहीं मनाया जाएगा साथ ही नोगांवा में निवास करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य सभी श्रद्वालुओं के लिए नोगांवा सांवलिया सेठ मन्दिर में आवागमन पूर्णतः निषेध रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।