धूल भरे गुब्बार में डूबा पूरा गांव

0
322

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र सहित भटेड़ा व आसपास के गांवों में भी पश्चिमी विक्षोभ के पुनः सक्रिय होने के कारण प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेशभर सहित गांव के आसमान में चारों ओर धूल की गर्द छा गई। बबलू मेघवंशी व दिनेश कुमार सुवालका ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरा गांव सोमवार तड़के धूल के गुब्बार में डूब गया। धूल के गुबार के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम रही। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। और वाहनों की हेड लाइट चलाकर वाहन चलाना पड़ा। वहीं जन जीवन पर भी असर पड़ा। और घरों में चारों ओर धूल भर जाने से गृहिणियों में मायुसी छा गई। दोपहर बाद आसमान में काले बादल मंडराने लगे।और हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं रबी की फसले खेतों में कटी पड़ी है। जिसके चलते किसानों के चेहरे उतरे हुए दिखें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।