वार्ड 28 29 में लगे वैक्सीनेशन शिविर महिलाओं में दिखा उत्साह

224

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका के वार्ड 28 व 29 में कोविड प्रभारी अमित गुप्ता के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ टीकाकरण करवाया। जानकारी के अनुसार पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि वार्ड के बीएलओ वह आशासहयोगिनियो के साथ मिलकर लोगो को घर घर जाकर जागरूक किया और वैक्सीनेशन करवाया।इस दौरान पार्षद दुर्गा लाल कहार पार्षद प्रतिनिधि भेरू लाल कहार बीएलओ छीतर मल जाजोट वार्ड प्रभारी एएनएम यामिनी झा आशासहयोगिनी सकुंतला देवी तेली,मीना देवी खटीक,गीता देवी रेगर,सीमा देवी तेली,समाज सेवक गोविंद कुमार घुसर,पीरू दमामी, घणीया देवी कहार सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।