कायमखानी मदरसा में कोरोना वेक्सीन लगानेे वालों में उत्साह, दिन भर लगा रहा तांता कुल 401 हुए लाभान्वित

0
581

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियागेट स्थित कायमखानी मदरसा में गुरूवार को आयोजित किये गये कोरोना टीकाकरण विशेष शिविर में सुबह से ही वेक्सीन लगाने आने वालों का तांता लगा रहा, जो दिन भर रहा। शाहपुरा एसडीएम डा. शिल्पा सिंह के नवाचार के तहत आज दूसरे शिविर में कुल 401 जनों ने कोरोना वैक्सीन लगाई गई।इससे पूर्व बुधवार को आयोजित शिविर में 272 जनों को वेक्सीन लगाई गई थी। वही सोमवार को ढिकोला में आयोजित शिविर में वैक्सीनेशन कराने वालों को 4 मेडिकल जांच की सुविधा भी अतिरिक्त उपलब्ध करवाई गई थी।
उपखड अधिकारी डा.शिल्पा सिंह ने स्वयं पहुंच कर निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य में लगे सभी लोगों की हौसला आफजाई की तथा टीकाकरण कराने पहुंची महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने बीएलओ को वार्डो में घुम कर लोगों को केंप में लाने के निर्देश दिये। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा सुनील कुमार सिवोदिया ने भी वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया। सेटेलाइट चिकित्सालय के टीकाकरण प्रभारी डा. अमित गुप्ता की अगुवाई में मेडिकल टीम आज सुबह ही मदरसा परिसर में पहुंच गयी तथा प्रातः 8 बजे विधिवत शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी विजय सिंह नरूका की देखरेख में टीकाकरण कार्य प्रांरभ करा दिया गया। शाहपुरा मूल के अजमेर में पदस्थापित सब इंसपेक्टर अजीज खां ने यहां पर टीकाकरण कराया। इस मौके पर कृषि अधिकारी फिरोज खान, पार्षद हमीद खान, पार्षद ईशाक खान, पार्षद महावीर भील, रिटायर्ड कृषि अधिकारी नूरमोहम्मद खान, बीएलओ पवन बसेर, मेल नर्स अनिल शर्मा, जीव दया समिति के संयोजक अतू खान कायमखानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोबिन बानो, बीएलओ भानु कुमार गौड़, अभिषेक शर्मा, सुनील दत्त, मौलाना मुमताज, पवन बसेर, देवी लाल प्रजापत, कैलाश चंद्र धाकड़, नंद कवर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश व्यास मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।