मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी हो सुनिश्चित- जिला निर्वाचन अधिकारी

0
578

हनुमानगढ। निर्वाचन प्रक्रिया मंे विशेष योग्यजनों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मेें बैैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वावन अधिकारी जाकिर हुसैन ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर की जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्र के क्षेत्र में मतदान केन्द्र तक पहुंचनें हेतु साईनेज तथा भू-तल पर मतदान केन्द्र की स्थापना, व्हीलचेयर, रैंप, छाया, बैठने व पीने के पानी की सुविधा सहित चुनाव से जुड़ी अन्य सभी व्यवस्थाएं समय रहते की जावे। साथ ही उन्हानें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी के पास दृष्टि बाधित मतदाताओं लिये ब्रेल लिपि में उम्मीदवारों के क्रमांक अंकित डमी बैलेट शीट्स एवं ड.3 बैलेट युनिट उपलब्ध रखने के आदेश दिए। ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की मतदान करने में असुविधा नहीं हो। इसके अलावा उन्होने नेे दिव्यांगजन मतदाताओं की सहायता के लिए बनाए गए हेल्पलाईन नम्बर 1950 का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के आदेश दिए। जिससे की सभी पात्र दिव्यांगजनों तक हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी पहुंच सके। उन्होंने संगरिया पंचायत समिति क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के आंकड़ों का भी मिलान करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन के अलावा हनुमानगढ एसडीएम कपिल यादव, आरएएस अधिकारी ऋषभ जैन, सीएमएचओ डॉ अरूण कुमार चमडिया, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी हंसराज, प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी श्री रामेेश्वर लाल, समाज कल्याण अधिकारी डॉ अभिषेक, नवजीवन मूक एवं बधिर अंधविद्यालय के भीष्म कौशिक, चुनाव शाखा के वरिष्ठ सहायक हंसराज, उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।