आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों ने हाथ-पैर में बेड़ियाँ पहनकर किया प्रदर्शन

50

हनुमानगढ़, 23 अप्रैल। शहर के व्यापारिक संगठनों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने अपने हाथों और पैरों में बेड़ियाँ पहनकर धरना दिया और डेढ़ माह पूर्व ग्रोवर इलेक्ट्रॉनिक्स पर हुई आगजनी की घटना के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि आगजनी जैसी गंभीर घटना के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता निराशाजनक है। उनका आरोप है कि नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद एक भी मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इससे व्यापारी वर्ग में भारी असंतोष है, और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रोवर इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक राजेन्द्र ग्रोवर ने बताया कि वह पिछले 35 से 40 वर्षों से आर्य समाज भवन, हनुमानगढ़ टाउन में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 मार्च 2025 की रात कुछ अज्ञात लोगों ने आर्य समाज भवन के पीछे की ओर बने रोशनदान से दुकान में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

इस घटना में करीब 8 से 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने 19 मार्च को हनुमानगढ़ टाउन थाने में प्रमोद सोनी, विरेन सोनी, बलवंत सिंह निडर और नरेंद्र कुमार सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसमें आगजनी, धमकी और अवैध कब्जे की साजिश जैसी गंभीर धाराएं शामिल थीं। जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि आरोपित लगातार दुकानदारों पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें आर्य समाज भवन से बेदखल कर कब्जा करना चाहते हैं। व्यापारी संगठनों का यह भी कहना है कि पिछले आठ महीनों से लगातार प्रशासन व पुलिस से शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे न केवल पीड़ित व्यापारी बल्कि आसपास के अन्य दुकानदार भी भय और तनाव के माहौल में काम करने को मजबूर हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि अगर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की, जिला पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।