चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या

0
363

मोहाली: हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़े हैं। पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या के बाद त्रिपुरा में शांतनु भौमिक की रिपोर्टिंग के दौरान अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अब मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह (69) तथा उनकी मां गुरचरण कौर (89) की हत्या कर दी गई।

उनके शव मोहाली स्थित फेज-3, बी-2 से उनके घर से मिले है। के.जे. सिंह की गला रेत कर जबकि उनकी मां  की हत्या गला दबा कर की गई है। फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं अब तक की जांच में पता चला है कि उक्त हत्या को लूट की नीयत से अंजाम दिया गया।

15_51_438150000123456-ll

घर में से एल.ई.डी., कार तथा अन्य सामान गायब है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि के.जे. सिंह अविवाहित थे। वह अपनी मां के साथ मोहाली के 3 बी 2 में रहते थे। वहीं शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने पुलिस से अपराधियों को तुरंत पकड़ने को अपील की है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)