श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन मे इंजीनियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
40

हनुमानगढ़। जांगिड़ सुथार समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा इंजीनियरर्स डे के उपलक्ष में श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन मे इंजीनियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ इंजीनियर साधुराम कालुनिया, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेश सुथार, सेवानिवृत्त इंजीनियर वेद प्रकाश नागल, सादुलाराम गेपाल, सूरतगढ़ थर्मल में सहायक अभियंता अरविन्द आमेरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जांगिड़ सुथार समाज समिति के अध्यक्ष राधेराम छड़िया ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक दुनिया के निर्माण में इंजीनियर्स की विशेष भूमिका है। अत्याधुनिक हर निर्माण में इंजीनियर्स की महत्ती भूमिका छिपी होती है। इंजीनियरों को आधुनिक समाज की रीढ़ के रूप में देखा जाता है। इंजीनियर्स एक प्रकार के जादूगर होते है, वे अपनी रचनाओं से दुनिया को विस्मित और मोहित करते रहते हैं। एक इंजीनियर भविष्य के काम को आसान बनाने और परिपक्वता और क्षमता के उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए उपकरण बनाता है। एक उन्नत तकनीकी दुनिया में, हमें अपने विचारों को वास्तविक मैं बदलने के लिए इंजीनियरों की आवश्यकता है।

आज की दुनिया में इंजीनियरिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुशासन है। कार्यक्रम के तहत जांगिड़ सुथार समाज के कुल 28 इंजीनियर्स को समिति द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें सुरेश कुमार सुथार, हेतराम, नत्थुराम, वेदप्रकाश, पूर्णिमा, भरत सुथार, तरूण जांगिड़, तुलसी, अरूणा जांगिड़, रोहित जांगिड़, अनुराग आर्य, रामरतन, सार्दूलाराम, अमित सुथार , वेदप्रकाश, सौरभ शर्मा, सुभम, अक्षय कुमार सुथार, अनीश कुमार, सुनील जालवाल, नरेन्द्र कुलरिया, अनिल कुमार, नितेश सुथार, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत जांगिड़ सुथार समाज समिति के अध्यक्ष राधेराम छडिया, सचिव रामनिवास मांडण, कोषाध्यक्ष बेगराज खाती, सहसचिव महावीर देमण, मांगेराम सुथार, कृष्ण लाल बरड़वा, हरीराम मायल, नरसीराम जालवाल ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन रामनिवास मांडण ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।