हनुमानगढ़ टाउन के वृद्ध आश्रम में इंजीनियर विशाल जैन ने वृद्धजनों के साथ मनाया जन्मदिन

47
हनुमानगढ़ टाउन स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में आज राष्ट्रीय युवा परिषद द्वारा इंजीनियर विशाल जैन, पुत्र श्री विजेंद्र जैन का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास से वृद्धजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर जन्मदिन को विशेष और सामाजिक महत्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शीशपाल (एससी, पीडब्ल्यूडी), नरेंद्र सिंह मिड्ढा (अध्यक्ष, वृद्ध आश्रम), राजेंद्र जैन (तहसीलदार), विक्रांत जैन (सब पोस्टमास्टर), और ओम ईश्वर बठला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। विशाल जैन ने वृद्धजनों के साथ मिलकर केक काटा, उन्हें मिठाई और फल वितरित किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर एक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें गिरिराज शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा और शंकर सैनी ने अपनी मधुर आवाज में संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।
जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी दी कि परिषद के सदस्य जन्मदिन, वैवाहिक कार्यक्रम, पुण्यतिथि जैसे सभी मांगलिक अवसर वृद्धजनों के साथ मनाते हैं, जिससे उन्हें आत्मिक सुख और संतोष प्राप्त होता है और वृद्धजनों को भी अपनेपन की अनुभूति होती है। इस अवसर पर प्रदीप जैन, सुरेंद्र जैन, सुरेंद्र तलवड़िया, विमल खदरिया, सुभाष पारीक, रामगोपाल, लक्ष्मी देवी जैन, प्रेमलता देवी, दर्शना देवी, शकुंतला देवी, उषा देवी, लवीना, पूजा, मास्टर नमन,गर्वित, महेंद्र स्वामी, रोशनी स्वामी, गायत्री भार्गव, नाथूराम कालवा, इंद्रजीत कलाना, राजेंद्र सिंह, कुंदराम, लेखराम सहित अनेक परिषद सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस मौके पर विशाल जैन को राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।