1 लाख रुपये तक सस्ती कार खरीदने का है मौका, ऑफर केवल 9 दिनों के लिए

0
441

नई दिल्ली: नई कार खरीदारों के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ऑफर्स की बौछार कर दी है। इसके चलते 31 दिसंबर तक स्माल तथा मिड सेगमेंट कार खरीदारों को एक लाख रुपए से ज्यादा तक की बचत होगी। दरअसल, वर्ष 2017 की समाप्ति से पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां स्टॉक क्लियर करना चाहती है।

इसके मद्देनजर तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनियों ने कई तरह के ऑफर्स डिस्काउंट की घोषणा की है। ऑडी जैसी लग्जरी कार पर तो आठ लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑटोमोबाइल डीलर्स के मुताबिक कार कंपनियां कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, कार्पोरेट बोनस, एसेसरीज इंश्योरेंस फ्री दे रही है।

जबकि एक जनवरी, 2018 से सभी कंपनियां कारों की कीमत में 2 से 4 फीसदी तक इजाफा करेगी। इसके मद्देनजर नए साल में कारें 15,000 से 25,000 रुपए तक महंगी होगी और डिस्काउंट भी नहीं मिलेगा। इसके अलावा रोड टैक्स रजिस्ट्रेशन शुल्क भी बढ़ सकता है। इससे नए साल में कार खरीदना महंगा पड़ेगा।

cars-under-8-lakh_827x510_61503482799

पढ़ें-किस कार पर कितना डिस्काउंट-

– रेनो इंडिया ने भी पहली बार क्विड के चुनिंदा मॉडल पर 15,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट तथा मुफ्त एसेसरीज की घोषणा की है। कंपनी 30,000 रु. तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। डस्टर खरीदने पर एक लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट तथा बीमा फ्री है। कंपनी 7.99 फीसदी ब्याज पर कार लोन सुविधा भी दे रही है।

– लग्जरीकार कंपनी स्कोडा ने भी डिस्काउंट की पेशकश की है। कंपनी रेपिड सुपर्व जैसे मॉडल खरीदने के लिए 6.99 फीसदी ब्याज पर लोन दे रही है। सर्विस में भी चार साल के लिए 10,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। कंपनी सस्ता कर्ज देने के साथ ईएमआई भी वर्ष 2019 से शुरू करेगी।

– मारुति सुजुकी अल्टो, स्विफ्ट, वैगन-आर, सियाज, अर्टिगा इग्निस जैसे मॉडल पर 20,000 से 45,000 रु. का कैश डिस्काउंट तथा 15,000 से 50,000 रु.तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। गोल्ड कॉइन या इसके बदले 3,000 रु. तक नगद और काॅर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

– होंडामोटर्स ने भी पहली बार कुछ मॉडल पर डिस्काउंट की पहल की है। कंपनी जाज, अमेज और बीआर-वी जैसे मॉडल पर 10,000 से 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट दे रही है। कुछ मॉडल का इंश्योरेंस फ्री है।

– टाटामोटर्स ने टियागो, टिगोर, जेस्ट, हैक्सा सफारी स्ट्रॉम जैसे मॉडल पर 26,000 से 1,00,000 रुपए तक के डिस्काउंट की घोषणा की है। फोर्ड एस्पायर पर 45,000, ईको स्पोर्ट्स पर 75,000 रु., फॉक्सवेगन पोलो पर 75,000, एमिओ पर 85,000, महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 75,000 रु.तक की बचत संभव है। लग्जरी कार कंपनी ऑडी 4.5 लाख से 8 लाख रु. तक, बीएमडब्ल्यू 8 लाख तथा फोर्ड मस्टंग खरीदने पर 6.5 लाख रु. तक की बचत संभव होगी।

– हुंडई मोटर्स इयोन, ग्रांड आई-10, एक्सेंट, एलिट, एक्टिव जैसे मॉडल पर 20,000 से 50,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट तथा 10,000 से 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। एलेंट्रा, टकसन पर 65,000 से 75,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा 5,000 रुपए तक कार्पोरेट बोनस के साथ कुछ एसेसरीज भी लगाकर दी जा रही है।

0_578_872_0_100_http___cdni.autocarindia.com_ExtraImages_20171128120754_New-car-dsicount-collage

कैसे करें बुकिंग-
इन ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप जिस कंपनी की कार खरीदना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर या फिर रिटेलर सेंटर में जाकर ऑफर्स  का पता कर सकते हैं।

मलमास में कार खरीदना अशुभ नहीं 
ऑटो मोबाइल डीलर्स का कहना है कि मलमास को लेकर भी ग्राहकों में भ्रांतियां है। लोग मलमास में नई चीज खरीदने से परहेज करते हैं। लेकिन यह नई कार खरीदने पर लागू नहीं होता।

अगले माह 4% महंगी होंगी कारें 
कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एक जनवरी, 2018 से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसके चलते अगले महीने से कारें दो से चार फीसदी यानी 15,000 से 25,000 रुपए तक महंगी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:
– बीमारियों का घर है सैनिटरी नैपकिन्स, कैंसर का सबसे बड़ा खतरा
– अनुष्का से शादी करते ही चमके विराट के सितारें, बनें देश के मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी, देखें तस्वीरें
– 
जयललिता के आखिरी वीडियो ने मचाई सियासत में घमासान, देखिए video
– पैडमैन का पहला गाना ‘आज से तेरी’ रिलीज, एकबार नहीं बार-बार सुनने को दिल करेगा
– केंद्रीय विद्यालय में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
 2G स्पेक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपी बरी, जानिए क्या था ये मामला
– खुद को कृष्ण बताकर 16000 लड़कियों से संबंध बनाना चाहता था ये दिल्ली वाला बाबा
  आपका भी किसी लड़की के साथ चक्कर है तो ये Video आपको जरूर देखना चाहिए
 दिल्ली का रामरहीम: कैद से निकली 41 लड़कियां, बाबा रोज करता था 10 कन्याओं से दुष्कर्म
 जब विराट को छोड़, अनुष्का ने लगाए शिखर धवन संग ठुमके, यहां देखें रिसेप्शन की वीडियो
 यूथ को भारी-भारी डिग्रियों से बेहतर लग रही है फेलोशिप, जानिए कैसे बनाएं इसमें करियर…

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)