एन पी एस खत्म करो या ताउम्र नौकरी दो- प्रदेशाध्यक्ष सम्पत सिंह।

0
219

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला भीलवाड़ा का जिला शैक्षिक सम्मेलन का का शुभारंभ आदर्श विद्या मंदिर गांधी पुरी शाहपुरा में उपशाखा शाहपुरा के संयोजन में हुआ। प्रात: काल रजिस्ट्रेशन के बाद 11:00 बजे श्रद्धेय जयदेव पाठक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता प्रो.जगदीश चंद्र शर्मा ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन में मुख्य अतिथि डॉ शंकर लाल माली प्रांत कार्यवाह ,अध्यक्षता संपत सिंह प्रदेश अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि डॉ मिथिलेश गौतम सदस्य केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय, शंकर लाल गुर्जर उप जिला प्रमुख भीलवाड़ा, रघुनंदन सोनी नगर पालिका अध्यक्ष शाहपुरा ,सीताराम चौधरी समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि , डॉ.महावीर कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,कैलाश सुथार जिला मंत्री विद्या भारती रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम एवं मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार जिले की सभी उप शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्यों द्वारा किया गया।वार्षिक प्रतिवेदन जिला मंत्री तेज बहादुर सिंह चारण द्वारा प्रस्तुत किया। प्रदेशाध्यक्ष संपत सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को आह्वान किया कि हम राष्ट्र निर्माण, शिक्षा एवं शिक्षक के लिए सदैव तत्पर रहते हुए हमारे अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहते हुए वर्तमान में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने का पुरजोर विरोध किया गया। उपशाखा शाहपुरा अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए शीघ्र ही समाधान करवाने के लिए प्रदेश नेतृत्व से मांग की। डॉ मिथिलेश गौतम एवं डॉ शंकर लाल माली ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता के रूप बताते हुए कहा कि शिक्षक सदैव बालकों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक दृष्टि से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षाविदों एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्षों का मोमेंटो,श्रीफल भेंट सम्मान किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।