पालिका की बेशकीमती जमीन पर किया अतिक्रमण

0
297

शाहपुरा-कस्बे के बाहर मांडल सांगानेर मेगा हाईवे पर धारणी मार्ग के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करके बाड़ा बना दिया गया है।पूर्व में भी इसे हटाया गया था। कुछ वर्षों अतिक्रमी वापस काबिज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह बाड़ा शाहपुरा की सबसे बड़ी आवक में स्थित है। वर्षा काल में इसी मार्ग से होकर ओदी की आवक तथा धारणी की आवक का पानी नूर घाट व उसके बाद पिवनिया तालाब में आता है। बाड़ा बनने की वजह से पानी जंगल व खेतो मे डाइवर्ट हो जाएगा और तालाबों में नहीं जा पाएगा।उन्होंने आवक मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।