शाहपुरा-लसाड़िया पंचायत के देवपुरी ग्राम में पिछले लंबे समय से चरागाह पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज पूर्व सरपंच संजय मंत्री की अगुवाई में एसडीओ श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि देवपुरी में गांव के मवेशियों के लिए आरक्षित चरागाह की भूमि पर गांव के प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे पशुओं के लिए चरागाह भूमि नहीं बची है। इसे लेकर पशुपालक परेशान है। पूर्व सरपंच संजय मंत्री ने बताया कि ग्र्रामीण पूर्व में भी कई मर्तबा तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन दे चुके है पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में शमसान भूमि व सार्वजनिक रास्तों से भी अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच कांता मीणा की ओर से भी अतिक्रमण हटाने के संबंध में अलग से ज्ञापन दिया गया। आज ज्ञापन देने गांव से काफी तादाद में ग्रामीण वाहनों से शाहपुरा पहुंचे पर कोविड एडवाइजरी के चलते पूर्व सरपंच सहित पांच जनों ने एसडीओ दफ्तर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। एसडीओ ने शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बलवंतसिंह, प्रेमचंद मीणा, लालाराम, महावीर प्रसाद आदि इस दौरान मौजूद रहे।
कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप: किसे चुनेंगी अमेरिकी जनता, पढ़ें US...
दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश अमेरिका (US Election )आज अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन...
Jaipur
haze
30.6
°
C
30.6
°
30.6
°
30 %
0kmh
0 %
Tue
31
°
Wed
33
°
Thu
33
°
Fri
34
°
Sat
34
°