ग्राम पंचायत बासेड़ा में रोजगार मेले का आयोजन

0
188

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम बासेड़ा पंचायत भवन में 9 जनवरी सोमवार को दोपहर में 1 बजे से 5:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन रखा गया है यह रोजगार मेला राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम विभाग, जयपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण नौजवानों को निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।8वी पास से स्नातकोत्तर डिग्री तक के सभी बेरोजगार युवक युवतियों का पंजीकरण किया गया है इनकी योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्रों में नौकरियों दी जाएगी इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, हैल्पर, मैनेजर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, अलग अलग ट्रैनिंग कंपनियों में ट्रैनर, कॉल सेंटर एक्सिक्यूटिव, रिटेल सेल्स आदि क्षेत्रों में रोज़गार दिया गया। कार्यक्रम में बासेड़ा सरपंच गोपाल धाकड़ जिला कोऑर्डिनेटर मुराद अली ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनीता रानी शक्तावत सहित बेरोजगार युवक-युवतियां मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।