शाहपुरा प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में रोजगार प्रकोष्ठ स्थापित होगा

0
264

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा भीलवाड़ा में कॉलेज की आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ आई.क्यू.ए.सी. बैठक में दो सदस्य रोजगार प्रकोष्ठ बनाने व विभिन्न कम्पनियों को इस प्रकोष्ठ के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार देने के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने बताया कि कॉलेज अकादमिक स्तर को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय स्तर की वेबीनार आयोजित करेगा। डॉ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि अब छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट व फेसबुक पेज पर अद्यतन व नियमित सूचनाएँ उपलब्ध है। आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने पुस्तकालय में अधिकाधीक शोध जर्नल मंगाने का प्रस्ताव रखा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।