लोगों को डेंगू व कोरोना से बचाने वाले कर्मचारियों ने वेतन के अभाव में मनाई काली दिवाली

0
185
-कोविड-19 से सहायकों का धरना सीएमएचओ कार्यालय पर चौथे दिन भी जारी
हनुमानगढ़। 
डेंगू के प्रकोप के अंदर एवं कोरोना काल में जान पर खेलकर काम कर रहे कोविड़ स्वास्थ्य सहायक वेतन के लिए संघर्ष कर रहे है। बकाया 5 माह के वेतन के भुगतान के लिए कोविड सवास्थ्य सहायकों ने दीवाली से 1 दिन पूर्व सीएमएचओ कार्यालय पर खुशियों से भरी दिवाली मनाने के लिए वेतन भुगतान की मांग को लेकर सीएमएचओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया था, परंतु विभाग द्वारा उनकी मांगों को गंभीर ने लेते हुए किसी भी तरह कि कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते कोविड सवास्थ्य सहायकों ने सीएमएचओ कार्यालय पर पिछले 4 दिनों से धरना देकर वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चावला ने बताया कि बहुत दुख की बात है कि अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाले कोविड़ स्वास्थ्य सहायको को सीएमएचओ एवं जिला प्रशासन की नाकामी के चलते वेतन के अभाव में सीएमएचओ कार्यालय पर काली दिवाली मनानी पड़ रही है। शनिवार को नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, नगर परिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद गौरव जैन, पार्षद मनोज बड़सीवाल द्वारा वार्ता की गई। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बड़ा दिल दिखाते हुए शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे 80 कोविड स्वास्थ्य सहायक का कुछ वेतन सोमवार तक उनके खातों में एवं शेष वेतन इसी सप्ताह के भीतर देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिला कलेक्टर से वार्ता कर जिले भर के स्वास्थ्य को का वेतन जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने भी आश्वासन दिया है कि वह उच्च स्तर पर अधिकारियों से वार्ता कर स्वास्थ्य सहायकों को जल्द से जल्द उनका वेतन दिलवाने में प्रयास करेंगे। पार्षद गौरव जैन ने नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल की सराहना करते हुए कहा कि सीएमएचओ की लापरवाही के कारण नगरपरिषद को कोई प्रशासनिक पत्र नहीं दिया गया था अन्यथा दीपावली से पूर्व शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य सहायकों का वेतन उनके खातों में होता। एनएसयूआई पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया द्वारा भी धरना स्थल पर समस्त वास्ते सहायकों को उक्त समस्या के निराकरण करवाने की बात कही। कोविड स्वास्थ्य सहायकों का धरना अभी भी निरंतर जारी है और उन्होंने मांग की है कि जब तक सभी स्वास्थ्य सहायकों का वेतन जब तक उनके खातों में नहीं आता तब तक धरना जारी रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।