केकड़ी टोल नाके पर अनियमितताओं का आलम नशे में धुत रहते हैं कर्मचारी

133

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा अजमेर जिले के राजस्थान सरकार के कद्दावर नेता रघु शर्मा के क्षेत्र केकड़ी उपखंड में स्थित टोल नाके पर अधिकारियों की अनदेखी के कारण टोल नाके पर अनियमितताओं का आलम है टोल से लेकर केकड़ी तक सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई है एवं असंतुलित है कर्मचारी 24 घंटे नशे में धुत मिलते हैं इतना ही नहीं नशे में धुत होकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल एवं अवैध वसूली से लेकर सभ्य वाहन चालकों को वाहन में बैठे परिवार जनों को लज्जित एवं शर्मिन्दा होना पड़ता है टोल नाके पर फर्स्ट एड बॉक्स नहीं है आमजन के लिए पीने का समुचित ठंडा जल नहीं है शौचालय की हालत गंदी और दयनीय है टोल की रसीद के अलावा बाकी पैसे नहीं देते हैं मांगने पर झगड़े पर उतर आते हैं धार्मिक निर्माण के नाम पर अवैध वसूली करते हैं हुकुमनामा समाचार पत्र के पंच दूत समाचार पत्र के एवं जयपुर टाइम्स के संवाददाता ने टोल पर ऐसी अनियमितताएं देखी और टोल कर्मियों से पूछा और टोका तो अवैध वसूल करने वाले फर्जी कर्मचारी चलते बने आम जनता के साथ खराब सड़कें अनियमितताएं और असभ्यता के बावजूद टोल वसूला जा रहा है जनता के सेवक कद्दावर नेता और अधिकारी कानूनी जानकार सब आंखें बंद करके जनता के साथ हो रहे अन्याय कामुक दर्शक बनकर देख रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।