वैक्सीन जागरूकता के लिए लगाया सेल्फी बोर्ड में फोटो लेने लिए कर्मचारी कर रहे हैं मना

0
249

कैसे बढ़ेगी जागरूकता

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय कुमार गोयल ने बताया कि रविवार को 18 से 44 साल तक के 250 युवाओं ने ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने के बाद टीका लगवाया । विजय पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर को टीका को 18 से 44 साल के उम्र वाले लगाया ।
एक और सरकार अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस जागरूकता अभियान में विभिन्न समाज सेवी संस्थान भी आगे आ रहे उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन केंद्र महावीर विश्रांति गृह में वैक्सीन लगाने की जागरूकता के लिए तेरापंथ युवक परिषद की ओर से एक सेल्फी प्वाइंट है इस उद्देश्य से लगाया गया है कि लोग इस सेल्फी प्वाइंट पर अपना वैक्सीनेशन के बाद एक फोटो लेंगे लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर लगे कर्मचारी इस सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेने पर मना कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।