शहर ब्लाक कॉग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जोर

22

हनुमानगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कायार्लय में शहर ब्लाक कॉग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने की। इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने और आगामी नगर पालिका, पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य अतिथि हरिराम बन्ना, समन्वयक पीसीसी रहे, जबकि वशिष्ठ अतिथि के रूप में मनीष मक्कासर (सचिव पीसीसी) तथा भूपेंद्र चौधरी (सदस्य पीसीसी) मौजूद थे। इसके अतिरिक्त डीसीसी से प्रभारी सिराज खान संतलाल मेघवाल,गोविंद गोस्वामी कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अश्वनी पारीक महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष वर्षा करमचंदानी गुरदीप चहल जिला महामंत्री डीईसी, मनोज सैनी महासचिव डीसीसी सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए।

संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दियाबैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और आगामी चुनावों में पार्टी को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। शहर ब्लाक हनुमानगढ़ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबी ने कहा कि आगामी नगर पालिका, पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनावों में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें जीतनी होंगी, जिससे पार्टी को मजबूती मिल सके। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पण और एकजुटता से कार्य करना होगा।बैठक के दौरान उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दडा ने किया।

बैठक में यशवंत कड़वा,सुशीलसोनी, इशाक खान महासचिव डीसीसी, ओम प्रकाश कूकना ओम सोनी, प्रदीप सैनी, तनवीर खान, चंदन मोगा, राजवीर सिगलीगर, मदीना बानो, सोहन सागा, रामनिवास, मनीराम भाट, अमजद खान, नरेंद्र गोदारा, विकास सैनी, आनंद सोनी, शाहरुख खान, जावेद टाक, मानसिंह शाक्य, कुलविंदर सिंह, खुशी अमलानी, दीपक, इशाक चायनान, संदीप सिहाग, लोकेंद्र भाटी, मनमोहन सोनी, जयराम ढुकिया, सुशील सिलू, विजय टॉक, अनूप चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने का संदेश बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया गया कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को हर स्तर पर मजबूत करें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, इस बैठक में विशेष रूप से हनुमानगढ़ शहर ब्लॉक स्तर पर संगठन को मजबूती देने की रणनीति तैयार की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे, तो आगामी चुनावों में पार्टी को निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की। इसके साथ ही, विभिन्न स्तरों पर जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया गया। अंत में शहर ब्लाक हनुमानगढ़ अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन बेबीने सभी का आभार व्यक्त किया और महीने में एक बार शहर मंडल की बैठक को बुलाने की बात कही वह जल्दी ही मंडलों की कार्यकारिणी का  विस्तार किया जाएगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।