समाज की एकजुटता पर दिया बल

0
206

-जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव का सम्मान समारोह का आयोजन
हनुमानगढ़।
 मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव  के हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ के तत्वाधान मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल, मेघवाल समाज के राष्ट्रीय सचिव बी एल भाटी,  मेघवाल समाज, कोषाध्यक्ष गोपाल काटीवाल थे। कार्यक्रम में डॉ अम्बेडकर नवयुवक संघ जिला कार्यकारिणी व तहसील हनुमानगढ़, संगरिया, पीलीबंगा, टिब्बी, रावतसर, नोहर व भादरा कि कार्यकारणी व एससी एसटी ओबीसी एसोशियन रेल्वे, श्री गुरु रविदास सेवा समिति व शिक्षक संघ अम्बेडकर द्वारा जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, भरतराम मेघवाल व आये हुये अतिथियों का साफा पहनाकर दुशाला व सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।  देवीलाल बालान व रामप्रताप भरनावा द्वारा  रूपाराम धनदेव क़ो बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का फोटो भेंट स्वरूप उपहार किया गया। डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद चोपड़ा, व तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह द्वारा विधायक रूपाराम धनदेव क़ो मांग पत्र प्रस्तुत कर मांग कि गयी कि कालीबाई भील स्कूटी योजना मे सभी वर्गाे कि छात्राएं जो कि मेरिट का मापदंड पूरा करती है क़ो शामिल किया जावे व समस्त राज्य मे हर शहरी क्षेत्र में स्थित सभी अम्बेडकर भवनो का निशुल्क पट्टे जारी किये जाये व हर ग्राम पंचायत पर अम्बेडकर भवन बनाने हेतु जगह उपलब्ध  करवाकर निशुल्क पट्टा जारी कर भवन बनाने हेतु सरकार से बजट जारी करावे। समारोह का संचालन  दौलतराम कालवा नें किया। विधायक रुपाराम धनदेव ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए एकजुटता बनाए रखने एवं बच्चों को शिक्षित करने की बात कही। उन्होंने अपने सम्बोधन मे समाज मे व्याप्त कुरुतियों क़ो दूर करनें व समाज क़ो एक जुट रह कर बाबा साहब के मिशन पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम अंत मे रणजीत सर्वा व गुरमुख सिंह नें आये हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।