नज्म और नाज पढ़कर हिंदू -मुस्लिम एकता पर दिया बल

0
259

– धार्मिक दौरे के दौरान हनुमानगढ़ पहुचे हजरत अल्लामा पीर सय्यद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफ
हनुमानगढ़। 
धार्मिक दौरे पर हनुमानगढ़ पहुचे हजरत अल्लामा पीर सय्यद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफ किछोछवी, यू.पी. का मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पार्षद अब्दुल हाफिज के नेतृत्व मे जोरदार स्वागत किया गया। समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा पर नूरानी मियां का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजरत अल्लामा पीर सैयद मोहम्मद नूरानी मियां अशरफ किछौछवी ने इंसानियत का पैगाम देते हुए लोगों को आपस में सौहार्द से रहने को कहा। नज्म और नाज पढ़कर हिंदू -मुस्लिम एकता पर बल दिया। उन्होने सनातन धर्म के बारे में वेद और कुरान के माध्यम से उदाहरण देकर लोगों को ज्ञान दिया। बुलंद आवाज के साथ कुरान मजीद की तिलावत फरमाई। उन्होने हिन्दु मुस्लिम दोनों धर्म के बारे में पयामे इंसानियत के बारे में पैगाम पहुंचाया। उन्होने युवाओं को धर्म से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि कम उम्र में युवा नशे की गर्द में फसते जा रहे है अगर वह धर्म से जुड़ेगे तो उनका जीवन शांत व सरल हो जायेगा। इस मौके पर सय्यद हाजी पीर खादिम शाह बुखारी, मौलाना गुलाम फरीद कादरी, पार्षद अब्दुल हफीज, सलीम अशरफी,आदिल रजा ,मो.तुफैल,हाफिज अताउर रहमान मिसबाही,अमजद ख़ान,जरीब खान,मुज्जफर अली,नूर अहमद, असराइल खान,अलीशेर खां,मोहम्मद रशीद,अकरम खान आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।