बालिका शिक्षा और स्वच्छता को बल: फतेहगढ़ में बालिका शौचालय का लोकार्पण

0
16

हनुमानगढ़। रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने ग्रामीण शिक्षा और स्वच्छता की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरूषोत्तमवाला बास, फतेहगढ़ में बालिका शौचालय का निर्माण करवाया। इस अवसर पर आयोजित लोकार्पण समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम सहू, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला, विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र गिरधर, एसडीएमसी सदस्य हुजूर सिंह, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी फूसाराम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “बालिका शिक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रूकमणी देवी सुखराम चैरिटेबल ट्रस्ट का योगदान अतुलनीय है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस शौचालय का निर्माण न केवल बालिकाओं की सुविधा के लिए बल्कि उनके आत्मसम्मान और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।” उन्होंने बताया कि इससे पहले ट्रस्ट ने दो अन्य राजकीय विद्यालयों में भी शौचालय निर्माण करवाया है, जिससे बालिकाओं की शिक्षा में रुकावट कम हुई है।
इस शौचालय का निर्माण आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसमें निशुल्क सैनेट्री नैपकिन की व्यवस्था के साथ-साथ सैनेट्री नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन भी लगाई गई है। यह पहल बालिकाओं को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम सहू ने कहा, “स्वच्छता और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसी दिशा में बालिका शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। हमारा लक्ष्य है कि हर बालिका को शिक्षा के साथ स्वच्छता की सुविधाएं भी मिले, जिससे उनकी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के जारी रह सके।”
साथ ही उन्होने बालिकाओं को सर्वाकिल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अपने अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दे और आने वाले समय में 9 से 14 वर्ष की बालिकाएं सर्वाकिल कैंसर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन टीकाकरण करवाये।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र गिरधर ने ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रयास बालिकाओं के लिए एक बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। स्थानीय ग्रामीणों ने भी ट्रस्ट के इस योगदान की सराहना की और इसे शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।