समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने पर दिया बल

0
245

हनुमानगढ़। खटीक समाज हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक जंक्शन जीण माता मन्दिर प्रागंण में समपन्न हुई। बैठक में समाज के उत्थान पर चर्चा कर की गई। बैठक में समाज के युवा राजकुमार बागोरिया के बार संघ महासचिव बनने पर समाज के पदाधिकारियों ने राजकुमार बागोरिया का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाज के सदस्य बनवारीलाल बडगुजर ने कहा कि समाज के युवाओं में प्रतिभा की कही कमी नही है बस आवश्यकता है समाज को एकजुट होकर समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने की। कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा  राजकुमार बागोरिया को समाज रत्न के सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर जगदीश बागड़ी, पूर्णमल सांमरिया, गौरीशंकर बागड़ी, बाबाूलाल बागोरिया, द्वारका प्रसाद बागड़ी, राजू बडगुजर, रामलाल बागड़ी, रवि कुमार सिंह, पार्षद संजय सांसी, सुरेश कुमार, बंशीलाल, रामनिवास सांमरिया, रवि कुमार सिंगीगाट सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।