RCB की जीत के बाद कोहली फूट-फूटकर रोए, इमोशनल हुआ पूरा मैदान, देखें VIDEO

14 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है। वहीं, पहले स्थान पर कोलकाता 19 अंकों के साथ बनी है।

0
323

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 14 पॉइंट्स के साथ ही बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जबकि चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

RCB ने 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में बेहतर रनरेट के आधार पर जगह बनाई। टीम को आखिरी लीग मुकाबले में CSK के खिलाफ कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी। टीम ने 27 से जीत हासिल की। वहीं CSK के लिए इस सीजन का सफर खत्म हो चुका है। टीम के भले ही RCB के बराबर 14 पॉइंट्स है, लेकिन खराब रनरेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर आ गई।

कोहली बनें सीजन के किंग
LSG के निकोलस पूरन को पीछे छोड़ विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। शनिवार को उन्होंने 4 सिक्स लगाए। अब उनके कुल 37 सिक्स हो गए है। पूरन दूसरे नंबर और SRH के अभिषेक शर्मा लिस्ट में 35 सिक्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: खचा खच भरे स्टेडियम में कोहली ने क्यों बोला… हार्दिक INDIA से खेलता है, Viral हुआ VIDEO

कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में 700 पार
कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में 700 से अधिक रन बना चुके हैं। यह आईपीएल इतिहास में 10वीं बार है जब कोई बल्लेबाज किसी सीजन 700 रन के आंकड़े को पार कर पाया है। कोहली ने यह कारनामा अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार किया। वह आईपीएल में दो बार 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल ही ऐसा कर सके हैं। आरसीबी के लिए खेल चुके गेल ने 2012 सीजन में 733 रन और 2013 में 708 रन बनाए थे। दूसरी ओर कोहली ने 2016 सीजन में 973 रन बनाए थे, जबकि मौजूदा सीजन वह 14 पारियों में अब तक 708 रन बना चुके हैं।

अंक तालिका का हाल
14 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है। वहीं, पहले स्थान पर कोलकाता 19 अंकों के साथ बनी है। दूसरे और तीसरे पायदान पर राजस्थान और हैदराबाद की टीम हैं जिनके खाते में क्रमश: 16 और 15 अंक हैं। राजस्थान और हैदराबाद की टीम रविवार को लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले खेलने के लिए उतरेंगी। दोनों के बीच अब शीर्ष-दो की लड़ाई होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।