भाखड़ा सब डिविजन रेगुलेशन की आपातकालीन बैठक समपन्न

355

हनुमानगढ़। भाखड़ा सब डिविजन रेगुलेशन की आपातकालीन बैठक मंगलवार दोपहर को अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक असीजा की अध्यक्षता में सिद्धमुख हाॅल में समपन्न हुई। बैठक छोटी नहरों के अध्यक्षों व किसानों में भारी आक्रोश होने के कारण बिना किसी निर्णय के समाप्त हुई। नहर अध्यक्ष बलराज सिंह व विनोद कड़वासरा ने बताया कि राजस्थान कैनाल व सरहिंद फीडर के बीच का पटड़ा सरहिंद फीडर की लाइनिंग होने की वजह से जगह जगह से रिसाव हो रहा है जिसके कारण भाखड़ा सिस्टम पिट चुका है और पानी की भारी कमी है, फसले खराब हो रही है और बागों की तबाही निश्चित है और किसानों की कोई सुनवाई नही हो रही है। इस मौके पर विधायक गुरदीप शाहपीनी, किसान नेता ओम जांगू व किसान प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।