संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बिजली के खंभों पर बिना अनुमति एवं बिना शुल्क दिए अवांछित तारों के मकड़जाल जंजाल को हटाने की कार्यवाही की गई जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता धर्मराज बैरवा ने बताया कि शाहपुरा जिला घोषित हो गया है और संपूर्ण शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में बिजली विभाग के लगभग हर एक खंभे पर निजी मोबाइल कंपनियां एयरटेल जिओ आदि ने अपने स्वार्थ के लिए बिना परमिशन एवं विभाग के नियमानुसार शुल्क जमा नही करवाये मोबाइल डाटा कंपनियां अपनी मोटी भारी केबल एवं तकनीकी बॉक्स खंबा पर बांधकर लोहे की कैची का अवरोध लगाकर बिजली विभाग के खंभों को झुका दिया एवं नुकसान पहुंचा रहे हैं इतना ही नहीं आबादी क्षेत्र में तार के जंजाल से खतरा है.
आज शनिवार को कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड रावला घाटा बालाजी की छतरी कलिंजरी गेट क्षेत्र में निजी मोबाइल कंपनियों के तारों को हटाने का अभियान शुरू किया एवं ठेकेदार और मोबाइल कंपनियों को पूर्व में जारी नोटिस के आधार पर नियमानुसार शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए बिजली विभाग की इस कार्यवाही से सैकड़ों मोबाइल धारकों एवं डाटा कनेक्शन वालों को अपनी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया सभी मोबाइल और डाटा उपभोक्ताओं ने अपने पैकेज के आधार पर शुल्क जमा करा रखे हैं लेकिन निजी कंपनियां सरकारी विभागों को शुल्क देने में विलंब कर रही है गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा 3 वर्ष के लिए अनुबंधन होता है जिसमें प्रत्येक पोल के हिसाब से शुल्क लगता है लगभग 5लाख से लेकर 20लाख तक सुरक्षा राशि के जमा होते हैं एवं प्रत्येक पोल का शुल्क लिया जाता है एवं 5सौ पोल से अधिक होने पर प्रत्येक खोल के 11सौ रुपए का शुल्क देना होता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।