विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने में असफल

0
168

हनुमानगढ़। दिन प्रतिदिन गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है परंतु विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने में असफल रहा है। जंक्शन गांधीनगर के वार्ड नंबर 10 में 15 दिन पूर्व वार्ड वासियों ने विद्युत विभाग पर प्रदर्शन कर वार्ड में विद्युत बाधित होने की शिकायत दर्ज करवाई थी और एईएन कुलदीप पुनिया से इस बारे में चर्चा की थी.

जिस पर कुलदीप पूनिया ने आश्वस्त किया था कि आगामी 2 दिवस में वार्ड में एक नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी। परंतु 20 दिन बीतने के बाद भी आज दिन तक वार्ड में पूरी विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही। मंगलवार को पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने पुनः विद्युत विभाग पर प्रदर्शन किया, परंतु मौके पर एईएन कुलदीप पुनिया के नहीं मिलने पर वार्डवासियों में रोष बढ़ गया। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी ने बताया कि एक तो वार्ड में पूरी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही, ऊपर से विद्युत विभाग ने बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज 4 से 5 हजार रुपए तक लगा दिया गया है। जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

एईएन कार्यालय में किसी जिम्मेदार अधिकारी के ना मिलने पर समस्त वार्डवासी जोधपुर डिस्कॉम पहुंचे और एससी को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत करवाया। एससी ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को उक्त समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। एससी ने कहा कि विद्युत विभाग के पास  उपकरणों की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। वार्डवासियों को विद्युत बिना बाधित करे हुए सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने के लिए विद्युत विभाग कर्तव्यबध है। अगर किसी भी अधिकारी की इस मामले में लापरवाही मिलती है तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्षद गुरदीप बराड़, किशन मुखी, गोविंद, राजेश कुमार, जयकिशन कालिया, जेठानंद, सोनी मल, महेंद्र नाई, मोहनलाल व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।