हनुमानगढ़। बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम ने शुक्रवार को जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण अभियंता को विभिन्न मांगों के संबंध में अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बिजली इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम द्वारा समय-समय पर विभिन्न पत्रों के माध्यम से अभियंताओं कि समस्याओं को आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। परन्तु फिर भी उक्त समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण नहीं किया गया है। आज पून ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न समस्याए का मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें जोधपुर डिस्कोंम अन्तर्गत जिन अभियताओं कि पदोन्नतियां आरोप पत्रों के जवाब प्रस्तुत करने के बावजूद सुनवाई न होने के कारण लबित है तथा लिफाफे बंद है, उनकी शीघ्र पदोन्नतियां की जायें। तथा जिन अभियन्ताओं के परिविक्षाकाल आरोप पत्र के जवाब प्रस्तुत करने के बावजूद पूर्ण नहीं किये गये है उनका परिविक्षाकालः शीध पूर्ण किया जाये। पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके / चालु, वित्तिय वर्ष 2021-22 में सेवानिवृत्त होने वाले अनियताओं कि लंबित जांच की सुनवाई माननीय उच्च न्यायलय द्वारा डी बी. सिविल स्पेशल अपील (रिट) संख्या 371/2018 में पारित निर्णय दिनांक 25.10.2017 के अनुसार कि जाकर तुरन्त निस्तारित कि जाये तथा समस्त परिलाभ देय किये जाये।
कनिष्ठ अभियंता पद से सहायक अभियंता पद पर वर्ष 2021-22 की डी पी सी एयम पदरथापना शीघ्रातिशीध की जावे, आज की दिनांक में अधिशाषी अभियंता के रिक्त पदों को सहायक अभियंता की 1 अप्रैल 2017 की वरिष्ठता सूची के अनुसार कार्य व्यवस्था के अनुरूप शीघातिशीघ् भरा जायें। दिनांक 29 व 30 दिसम्बर 2005 को आयोजित 89 वी समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया कि (1) जिन अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कर्मचारी वर्गीकरण नियन्त्रण एवं अपील 1962 की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही लम्बित है, तो उसका निस्तारण 6 माह की अवधि में निश्चित रूप से पूरा किया जाये एवम (2) धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही लंबित है तो उसका निस्तारण एक वर्ष की अवधि में निश्चित कप से पूरा किया जाये। उक्त आदेश श्रीमान सचिव (प्रशासन), जोधपुर डिस्कॉम, जोधपुर द्वारा पत्र क्रमांक 330 दिनांक 06.02.2006 को प्रतिपादित किया गया किन्तु आज उक्त आदेश की प्रकाष्ठ अवहेलना की जा रही है तथा उपरोक्त धाराओं में कर्मचारियों को विरुद्ध वर्षों से 365 आरोप पत्र लंबित पड़े है जिनका त्वरित निस्तारण किया जाये। बिजली इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम ने ज्ञापन देकर अभियन्ताओ को कठिन परिश्रम से निगम हित में प्राप्त नतिजों के कारण ही राज्य सरकार द्वारा आप श्रीमान जी को दो बार ऐक्टन्सन दिया जा चुका है फिर भी आप द्वारा उपरोक्तानुसार वर्णित सभी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण अभियन्ताओं ने काफी आक्रोश है। उक्त समस्याओं का त्वरित निवारण करावे अन्यथा जोधपुर डिस्कॉम से समस्त अभियन्ता दिनांक 09.04.2021 की विरोध प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होगे। ज्ञापन देने वालों ने अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अमित सिंह दिनेश मीणा दिवाकर श्रीवास्तव महेंद्र कुमार आरके गर्ग भूपेंद्र सिंह सहित अन्य संघ के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।