पंचायत समिति उपप्रधान व जिला परिषद उपप्रमुख के चुनाव समपन्न

508

हनुमानगढ़। पंचायतीराज चुनावों के चलते दुसरे दिन पंचायत समिति उपप्रधान व जिला परिषद उपप्रमुख के चुनाव समपन्न हुए। सुबह 10 बजे टाउन पंचायत समिति में भाजपा प्रत्याशी महावीर व कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री गोदारा ने उपप्रधान पद हेतु नामाकंन दाखिल किया और जिला परिषद में भाजपा प्रत्याशी अलीशा चैधरी व कांग्रेस से मुकेश कुमार ने उपप्रमुख के लिये नामांकन दाखिल किया। शाम 3 से 5 बजे तक सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना मतदान दिया व सायं 5ः15 बजे उपप्रधान के लिये भाजपा प्रत्याशी महावीर को 7 मत व कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री कालु गोदारा को 16 मत प्राप्त हुये जिस प्रकार उपप्रधान चुनाव में सावित्री कालु गोदारा 7 मतों से विजयी धोषित किया जिन्हे उपखण्ड अधिकारी कपिल यादव ने पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई व निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा जिसके पश्चात शुभ मुर्हुत देखते हुए विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़ व उपप्रधान सावित्री कालु गोदारा को कार्यभार ग्रहण किया। इसी प्रकार उप जिला प्रमुख के लिये दोपहर 3 से 4 बजे तक हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी अलीशा चैधरी को 10 व कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश कुमार को 19 मत प्राप्त हुये जिस प्रकार मुकेश कुमार 9 मतों से विजयी रहे जिन्हे जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने पद की गोपनियता की शपथ दिलाई व निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। चारों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि विजयी रहने के पश्चात विधायक चैधरी विनोद कुमार से आशीर्वाद लेने उनके निवास पहुचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरशोर से स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।