राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के चुनाव समपन्न

0
112
हनुमानगढ़। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के चुनाव समपन्न हुए। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के बीच अमित भाम्भू भारी बहुमत से विजयी रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अमित भाम्भू, सुधीर दाधीच व अनिल मोदी दावेदार थे। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सभी तहसील स्तर पर मतदान हुआ जिसके पश्चात जिला मुख्यालय पर सभी मतपेटिया पहुची और दोपहर 1 बजे मतगणना शुरू की गई। कुल 198 मत पोल हुए जिसमें अमित भाम्भू को 129, सुधीर दाधीच को 56 व अनिल मोदी को 11 मत प्राप्त हुए। अमित भाम्भू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर दाधीच को 73 मतो से पराजित कर विजयी रहे। चुनाव जीतने के बाद अमित भाम्भू के सर्मथकों ने ढोल नगाड़े व रंग गुलाल के साथ जीत का जश्न मनाया और अमित को कंधों पर उठाकर रैली निकाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।