हनुमानगढ़। जिला परिषद के चुनावों मे उम्मीदवार चुनावी रैलियां, सभाएं व जनसम्पर्क जोरो शोरों से कर रहे है। बुधवार को जोन नम्बर 29 से कांग्रेस से बागी निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपने सैकड़ों सर्मथकों सहित जण्डावाली से अपने अपने वाहनों से रवाना हुए और जण्डावाली से काफिला रवाना होकर बनवाला, पक्कासहारणा, पक्काभादवा होते हुए अयालकी में समपन्न हुई। अयालकी में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा कांग्रेस का दामन छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार हरप्रीत सिंह ढिल्लों को अपना सर्मथन दिया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मैं किसान का बेटा हु और पिछले दस साल की मेहनत से युथ कांग्रेस में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित हुआ था, परन्तु मुझे बड़ी राजनीति का शिकार किया है। उन्होने बताया कि बड़े बड़े पदों पर आसीन नेताओं ने मेरा सर्मथन किया परन्तु कांग्रेस को तोड़ने पर लगे कुछ लोगों के कारण मेरी टिकट काटी गई और आप सभी के सहयोग व सर्मथन से मैने निर्दलीय नामकांन दाखिल किया है। इस मौके पर गांव की सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने हरप्रीत सिंह ढिल्लों को सर्मथन दिया और आगामी चुनावों में हरप्रीत सिंह ढिल्लों को विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया। सभा के पश्चात सैकड़ों सर्मथकों सहित गांव में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।