चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
170

हनुमानगढ़। इफकों की 15 वीं प्रतिनिधि महासभा आरजीबी के गठन हेतु बुधवार को जंक्शन की धानमण्डी में चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इफको निर्वाचन अधिकारी मनीराम जाखड़ ने बताया कि उक्त प्रतिनिधि महासभा में हनुमानगढ, श्रीगंगानगर व बीकानेर के कुल 8 प्रतिनिधि चुने जाने थे, जिसके लिए सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आवेदन का समय था, जिसमें 8 पदों पर 12 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 4 आवेदन त्रुटियों के कारण खारीज कर दिये गये, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आपत्ती समय में किसी भी तरह की आपत्ती नही आने पर 8 पदों पर 8 प्रतिनिधियों के होने के कारण चुनाव निर्विरोध समपन्न हुए, जिसमें विजय सिंह नैन संगरीया, महेन्द्र जाखड़ रामपुरा, श्योप्रकाश ढाबा, रवि कुमार रामसरा जाखड़ान, रामस्वरूप गेदर अनुपगढ़, कृपाराम चौधरी बीकानेर, कृष्णलाल सुरतगढ़, भागाराम बेनीवाल रावतसर को निर्विरोध प्रतिनिधि महासभा सदस्य चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी मनीराम जाखड़ ने सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौपे। जाखड़ ने बताया कि उक्त नवनियुक्त प्रतिनिधि मई माह में आयोजित होने वाले इफकों डायरेक्टर चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करेगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़, जाट धर्मशाला अध्यक्ष इंदरपाल रणवा, फूसाराम सहारण, हरदीप सिधु नगराना, गुरसेवक अयालकी, पृथ्वीराज सुरतगढ़, सुखवीर श्रीगंगानगर, भागीरथ बीरबाना, राजाराम गोदारा सुरतगढ़,  इन्द्राज पडिहार सूरतगढ़, जोतराम नोजल, जगतपाल ठोलिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।