श्री मांगट मंदिर विकास समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न 

0
334

शाहपुरा-मांगट मंदिर विकास समिति बारापाल जहाजपुर के चुनाव संपन्न अध्यक्ष- राम गोपाल मीणा,बिन्ध्याभाटा ।
उपाध्यक्ष- प्रेम चन्द मीणा,लाला का बाड़ा ।
सचिव- राम करण जोगावत,सेहला दांता ।
कोषाध्यक्ष -रामेश्वर लाल मीणा, कृष्ण नगर, चावण्डिया।
मेला संयोजक- सुख लाल मीणा,बोरानी।
स्टोर प्रभारी-हरि नारायण मीणा, पांचा का बाड़ा ।
जल-विद्युत प्रभारी-कजोड़मल रावत सेहला दांता ।
उप सचिव-राम कुमार पटेल, घाटी का बाड़ा।
उप कोषाध्यक्ष- रामेश्वर लाल मीणा, लक्ष्मी पुरा।
सदस्य गण-राम कुमार, रंग लाल,भूरा लाल, मोती लाल,प्रभू लाल सहित मांगट मंदिर विकास समिति जहाजपुर बारापाल कार्यकारिणी का विस्तार हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।